देश दुनिया वॉच

शादी समारोह में बुला सकेंगे अब 50 से ज्यादा मेहमान

Share this

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के चलते 50 लोगों के बीच ही शादी समारोह का आदेश सरकार खत्म करने वाली है. इसके मुताबिक अब आप 50 से अधिक मेहमान बुला सकेंगे, लेकिन सरकार ने इसके स्थान पर एक दूसरी शर्त भी रखी है.अब पहले की तरह धूमधाम से शादियां तो हो सकेंगी, लेकिन उसके लिए आपको दोगुनी क्षमता का समारोह स्थल तलाशना होगा. यानी जितने ज्यादा लोग होंगे उतना ही बड़ा विवाह स्थल भी होना चाहिए. अब किसी भी हॉल या विवाह स्थल की 50% क्षमता के बराबर ही मेहमानों को बुलाया जा सकेगा. इसके लिए आपको प्रशासन से अनुमत लेनी होगी.सी तरह अब पांच महीने से बंद पड़े सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक आयोजन भी शुरू हो सकेंगे. किसी भी सभागार में 50% सीटों पर श्रोताओं को बुलाकर संगीत, नृत्य, नाटक, सभा, विमोचन जैसे आयोजन किए जा सकेंगे. बशर्ते ये समारोह स्थल कंटेनमेंट जोन में न हों. अनलॉक की अगली गाइडलाइन में केंद्र सरकार इन बातों को शामिल करने जा रही है. 25 मार्च से लॉकडाउन लगने के बाद इन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा था.केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र भेजकर सुझाव दिया है कि होटल्स के बैंक्वेट हॉल, कॉन्फ्रेंस रूम में 50% क्षमता में लोगों को आमंत्रित कर आयोजन की छूट दी जाए. इस बारे में गृह सचिव से भी बात हुई है. वे इस प्रस्ताव पर सहमत हैं. अनलॉक के अगले आदेश में इन बातों के शामिल होने की पूरी उम्मीद है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *