(बीजापुर समैया पागे) -: ग्राम पंचायत रेड्डी के सचिव संदीप दुर्गम की कार्यप्रणाली से त्रस्त सरपंच सहित परेशान ग्रामीण कलेक्टर से शिक़ायत कर तत्काल हटाने की मांग की रेडडी के सरपंच ज्योति गायता तथा मुख्यालय पहुंचेक्षकोटेर के सैकड़ो ग्रामीणों ने कलेक्टर को लिखित शिकायत कर पिछले 10 दिनों से भारी बरसात के चलते गांव के चारो तरफ नदी से घिरे होने के कारण टापू बन चुका है गांव में कई घर बरसात के वजह से गिर चुके है और कई मवेशी नदी में बह गए है। परेशान ग्रामीण पंचायत सचिव संदीप दुर्गम को कई दफे फोन किया लेकिन उन्होंने ग्राम पंचायत रेड्डी पहुंचकर परेशान लोगों का सुध लेना भी मुनासिब नहीं समझा और न ही किसी प्रकार की राहत सामग्री एंव सहायता उपलब्ध करवाने की जहमत उठाया, कई ग्रामीण बारिश के वजह से बीमार पड़े लोगों के संदर्भ में सचिव को फोन कर बताने का प्रयास किया गया ताकि ग्राम पंचायत सचिव होने के नाते किसी प्रकार का उनके द्वारा बीमार लोगों को राहत मिल सके लेकिन जैसे तैसे फोन पर संपर्क हुआ तो फोन क्यों करते हो मैं नहीं आ सकता का हवाला देकर फोन बंद कर दिया, संदीप दुर्गम द्वारा ग्रामीणों के शौचालय एंव आवास के पैसों का भी पूर्ण भुगतान नही किया वंही मनरेगा से निर्माण करने वाले डबरी, तालाब में भी शुरुआत दौर में चंद दिन ग्रामीणों से काम करवाया उसके बाद मशीनों से खुदाई करवा कर मजदूरी से वंचित रखा। इससे पहले भी सचिव संदीप दुर्गम की कार्यप्रणाली से त्रस्त पंचायत वासी कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। दस दिनों से रेडडी में राशन पड़ा लेकिन नदी में बाढ़ के चलते नही पंहुचा कोटेर सरपंच ज्योति के अनुसार कोटेर गांव के राशन पिछले दस दिनों से रेडडी में रखा हुआ है, सचिव संदीप दुर्गम को कई बार कहने के बाद भी गांव पंहुचाने की व्यवस्था नही करवाई जिसके चलते ग्रामीण परेशान है। कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने कहा कि कल ही जानकारी मिली है कि कोटेर मे राशन नही पंहुचा है और कुछ ग्रामीण बीमार है जिसके लिए एसडीएम एंव टीम को भेजा गया है। नदी पार करने के लिए नाव की व्यवस्था होगी और राहत सामग्री एंव राशन कोटेर गांव तक जल्द पँहुचेगा। और बीमार ग्रामीणों को भी नाव से लाकर इलाज किया जायेगा।