प्रांतीय वॉच

भोपालपटनम के बाढ़ में फंसे बीमार लोगो का रेस्क्यू कर पहुंचाया पहुंचाया अस्पताल

Share this

 

(बीजापुर समैया पागे) – कलेक्टर बीजापुर के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी उमेश पटेल के नेतृत्व में राजस्व,होमगार्ड, पंचायत स्वास्थ्य व पुलिस विभाग की टीम के समन्वय से ग्राम कोंगुपल्ली (विकासखण्ड भोपालपटनम) में रेस्क्यू  ओपरेशन चलाया गया।  शाम 5:00 बजे से शुरू हुई यह कवायद शाम 8:00 बजे सफल हुई। नदी पार के ग्राम कोंगुपल्ली व पामगल से 3 मरीजो को रेसक्यू करके हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। मरीजो में कमला सकने व सम्बईया संड्रा को पैरालिसिस तथा सत्यम सकने को हाइपर टेंशन व बीपी की बीमारी थी। रेस्क्यू के समय जनपद सीईओ मनोज कुमार बंजारे डिप्टी कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक सिंह, तहसीलदार शिवनाथ बघेल सीएमचओ डॉ पुजारी, बीएमओ डॉ रामटेके, अन्य चिकित्सक, एवं जवान उपस्थित थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *