(बीजापुर समैया पागे) – 21 अगस्त 2020 को जिला पंचायत के सभागार में हुई सामान्य सभा की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम द्वारा जिले के विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा किया गया। जिसमें वन विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं पर समीक्षा किया गया, जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी वृक्षारोपण सहित अन्य कार्यो के संबंध में जानकारी लिया गया। जिला पंचायत सदस्य सोमारू साहू ने कुटरू में चल रहे आश्रम की जानकारी संबंधित अधिकारी से लिया। सदस्यों द्वारा उचित मूल्य के दुकानों, में खाद्यान की आपूर्ति, भंडारण एवं सत्यापन, पंचायत भवनों में रंग-रोगन संबंधी जानकारी सहित एजेंडे में शामिल अन्य विषयो पर समीक्षा एवं चर्चा किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, सदस्यगण बंसतराव ताटी, सरिता चांपा,सोमारू राम कश्यप,संत कुमारी मण्डावी,बुधरामराम कश्यप बी.पुष्पाराव,नीना रावतिया उद्दे जानकी कोरसा, कामेश्वर राव गौतम एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पोषण लाल चन्द्राकर सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
- ← विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने श्रीगणेश चतुर्थी की प्रदेशवासियों को दी बधाई।
- भोपालपटनम के बाढ़ में फंसे बीमार लोगो का रेस्क्यू कर पहुंचाया पहुंचाया अस्पताल →