* सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धोने व मास्क लगाने की अपील।
(रतनपुर ब्यूरो ) शुभम श्रीवास | कारोना वायरस के संक्रमण से बचने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व मास्क लगाने व बार बार हाथ धोने के हिदायतें दी गई पुलिस प्रशासन के द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर सघन निगरानी की जा रही है इसी कड़ी में गुरुवार को महामाया चौक से हाईस्कूल तक पैदल मार्च पुलिस प्रशासनिक अधिकारी और नगर पालिका के कर्मचारी के द्वारा कोरोना से बचने के उपाय व संदेश दिया गया, रतनपुर थाना प्रभारी ललिता मेहर मुख्य नगरपालिका अधिकारी मधुलिका सिंह, नायाब तहसीलदार पेखन टोंडरे, डा अविनाश सिंह व नगर पालिका के कर्मचारियों के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया,फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों से कोरोना महामारी से बचने सभी लोग शारीरिक दूरी का पालन करने व मास्क का प्रयोग करने के लिए कहा गया।।