प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

भारी बरसात में भी शिक्षक पोटाकेबिन के विद्यार्थियों को बांट रहें हैं राशन

Share this

 

बीजापुर -: विकास खंड भैरमगढ़ के भटवाड़ा में राजीव गांधी शिक्षा मिशन के मार्फत संचालित पोटाकेबिन में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के गांव चिहका पहुंचकर मध्यान्ह भोजन का राशन स्व सहायता समूह के कर्मचारी व पोटाकेबिन के शिक्षक शासन के गाइडलाइन के अनुसार कोविड 19 कोरोना वायरस संक्रमण के कारण स्कूल बंद होने से विद्यार्थियों का पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो गय। जिससे विद्यार्थियों का मन पढ़ाई से भटक ना जाय इस लिहाज़ से विभागीय निर्देशानुसार पोटाकेबिन के अधीक्षक सी एल शोरी एवं शिक्षक उनके जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए शासन द्वारा आनलाईन पढ़ाई के संदर्भ में विद्यार्थियों को जागरुक करते हुए। भारी बरसात व बाढ़ के बीच सतर्कता से राशन पिकअप में लादकर घर-घर जाकर मध्याह्न भोजन का सुखा राशन विद्यार्थियों को बांटा जा रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *