विडियो कॉन्फ्रंसिंग के जरिए आयोजित होगा कार्यक्रम
(सुकमा ब्यूरो ) मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के किसानों को धान की दूसरी किश्त की राशि का ऑनलाईन अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल इस योजना के तहत सुकमा जिले के 7,962 किसानों को 5 करोड़ 33 लाख 19 हजार रूपए की दूसरी किस्त सीधे किसानों के खाते में अंतरण करेंगे।
उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत सुकमा जिले में कुल 21 करोड़ 94 लाख 4 हजार रुपए से अधिक राशि का वितरण किया जाएगा। जिले के किसानों को बोनस की प्रथम किश्त के रुप में 5 करोड़ 79 लाख 30 हजार रुपए की राशि उनके खाते में हस्तांतरित की जा चुकी है।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले के किसानों को दूसरी किश्त का किया जाएगा भुगतान
