(बीजापुर ब्यूरो ) | बीजापुर जिले में सातवें दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर है लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ की संभावनाओं को मध्येनजर रखते हुए क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने इंद्रावती नदी एवं चिंतावागु सहित जल्लावागु पहुंच कर अवलोकन किया इंद्रावती नदी मैं पानी 10 मीटर के ऊपर बह रहा है वही रामपुरम के पास चिंतावागु नदी का पानी एनएच 202 के ऊपर आने से तरलागुडा मार्ग में आवागमन बंद हुआ है इसी तरह जलावागु का पानी पुलिया के ऊपर से बहने के कारण बारेगुड़ा क्षेत्र के ग्रामीण नदी के दोनों किनारों पर सुबह से ही फंसे हुए हैं जिला पंचायत सदस्य श्री ताटी ने पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात कर आवश्यकता पड़ने पर उन्हें भोजन सहित ठहरने की व्यवस्था करने की बात कही है।
सातवें दिन भी लगातार होती रही बारिश नदी नाले उफान पर हैं
