प्रांतीय वॉच

पर्यूषण पर्व जैन समाज द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश का सम्मान कर नगर पंचायत और पुलिस थाना को ज्ञापन सौंपा ।

Share this

(अर्जुंदा ब्यूरो)  नमन जैन | सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार दिनाँक 15 अगस्त 2020 से 24 अगस्त 2020 तक अनुभाग में संचालित समस्त बूचड़खाने,पशु पक्षी वध एवम् पर प्रतिबंधित लगवाने बाबत जैन समाज अर्जुंदा द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत अर्जुंदा के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमे अपील किया गया, दिनांक 15 अगस्त 2020 से जैन धर्म का आध्यात्मिक महापर्व पर्युषण की शुरुआत हो रही है जोकि 24 अगस्त 2020 तक चलेगी इस अवसर पर अधिक से अधिक धर्म ध्यान त्याग एवं जीवो के प्रति सद्भावना एवं जीव दया का कार्य किया जाता है इस संदर्भ में माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने यह आदेश दिया है कि इस अवसर पर पशु वध बूचड़खाने एवं मांस बिक्री इत्यादि पूर्णता प्रतिबंधित रहेंगे साथ ही इस संदर्भ में अखिल भारतीय पशु कल्याण बोर्ड भारत सरकार ने भी आदेश पारित किया है जिसकी प्रतिलिपि ज्ञापन के साथ संलग्न करके दी गई है और इन पर पालन करने के लिए निवेदन किया गया है, इसकी कॉपी मुख्य नगरपालिका अधिकारी और थाना प्रभारी पुलिस थाना अर्जुंदा में भी दी गयी है ताकि इसका पालन करके अधिक से अधिक जियो की रक्षा हो सके इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष अभय बाफना उपाध्यक्ष अमित नाहटा मंत्री शांतिलाल बाफना कोषाध्यक्ष नवीन कुमार बाफना एवं समाज के वरिष्ठ अमरचंद बाफना, जीवनलाल लुणावत, मदन गोगड़, संतोष बोहरा, राजू पारख, त्रिलोक बाफना, मीडिया प्रभारी नमन जैन उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *