मैनपुर – आज दिनांक 13-08-2020 को सुबह 3:00 बजे राणा प्रताप सिंह ठाकुर उम्र 63 वर्ष का रायपुर के बालाजी हॉस्पिटल में निधन हो गया यह खबर सुनते ही मैनपुर अंचल में शोक की लहर दौड़ गई वे सेवानिवृत प्रधानपाठक प्राथमिक शाला मैनपुर । इनका कार्यक्रम आज ही महादेव घाट रायपुर में दोपहर को होगा।
खबर लगते ही शिक्षक संघ मैनपुर ने शोक व्यक्त की शोक व्यक्त करने वालो में प्रसार सचिव चित्रसेन पटेल, राम जी तिवारी ,राधे लाल साहू, गोविंद पटेल ,संतोष पटेल, मनोहर राजपूत, शेख इमामुद्दीन,जावेद मेमन, महावीर साहू, नरोत्तम साहू, संतोष मरकाम ,खन्ना रामटेके, जगदीश गुप्ता ,कुशल ध्रुव ,संत राम साहू ,जेठू राम साहू आदि । राणा प्रताप सिंह ठाकुर प्रभाकर सिंह ठाकुर के पिता थे |