(सुकमा ब्यूरो ) | दिनांक 12 अगस्त 2020 को सुकमा में ऑल इंडिया स्टूडेन्टस् फेडरेशन ने कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेन्स को महत्वपूर्ण रूप से ध्यान रखते हुए पूरे देश में ऑल इंडिया स्टूडेन्टस् फेडरेशन ऐतिहासिक दिवस के रूप में 85 वीं स्थापना दिवस मनाया जा रहा है आॅल इंडिया स्टूडेन्टस् फेडरेशन का स्थापना 12 – 12अगस्त 1936 को आजादी की लड़ाई के बीच लखनऊ के एक गंगा मेमोरियल आॅल में सम्मेलन बैठक रख कर गठित किया गया इस सम्मेलन में मोहब्बत अली जिन्ना के अध्यक्षता में तथा पंडित जवाहर लाल नेहरू ने ध्वजारोहण कर सम्पन्न हुआ था है इसके पश्चात आॅल इंडिया स्टूडेन्टस् फेडरेशन देश के आजादी की लड़ाई में खुलकर सामने आया और पुरजोर संघर्ष कर आजादी की लड़ाई में मुख्य भूमिका रहा है इसलिए ऑल इंडिया स्टूडेन्टस् फेडरेशन इन तमाम ऐतिहासिक आदोलनों को स्मरण करते हुए पुरे देश में व सुकमा जिले में भी 85 वीं स्थापना दिवस मनाया गया है इस अवसर पर सुकमा, कोन्टा, छिन्दगढ़ के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित होकर ध्वजारोहण कर कार्यक्रम को सम्पन्न हुआ साथ ही आगामी जनहित, छात्रहित, बेरोजगारी, आदि निम्न मूलभूत समस्याओं को लेकर संघर्ष करने कि बात की है। इस दौरान AISF के प्रदेश अध्यक्ष -महेश कुंजाम, जिला अध्यक्ष -ईश्वर वेको, सचिव -सुशील कश्यप, उपाध्यक्ष -उमेश मरकाम,हिमाशु कुंजाम, कोन्टा ब्लाक अध्यक्ष -आसिफ खान, छिन्दगढ़ ब्लाक उपाध्यक्ष – बामन कोर्राम ,AIYF के महासचिव देवाराम मंडावी, प्रदेश उपाध्यक्ष -राजेश नाग, जिला अध्यक्ष -शैलेन्द कश्यप, कोन्टा ब्लाक अध्यक्ष -दिपक सेमल, संरक्षक कमरूद्दीन पासा, छिन्दगढ़ ब्लाक अध्यक्ष -सुरेश कवासी, सचिव जीवन लाल बघेल सहित स्थापना दिवस में शिरकत हुए भूतपूर्व छात्र नेता कामरेड रामा सोड़ी, हड़मा राम मरकाम, व समस्त AISF /AIYF क्रांतिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे हैं।