प्रांतीय वॉच

बदहाल सड़क मुसाफिरों की फजीहत,गड्ढे दे रहे अनदेखे हादसे को न्योता

Share this

(लखनपुर ब्यूरो) :- राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा प्राप्त अंबिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग अपने बदहाली तंगहाली का दास्तान खुद बयां कर रहा है। ठेका पद्धति से कराए जा रहे कार्य के कारण मुख्य मार्ग कई जगहों पर गड्ढों में तब्दील होकर रह गया है, जो भयानक खौफनाक अनदेखे हादसे को न्योता दे रहे हैं। खासकर कुंवरपुर से लेकर ग्राम केवरा तहसील कार्यालय सीमा तक मुख्य मार्ग खस्ता एवं जर्जर होकर रह गया है। 24 घंटे भारी वाहनों तथा चार पहिया एवं दोपहिया वाहनों का आना जाना दूभर हो गया है। यहां इस मार्ग पर घंटों जाम की स्थिति निर्मित होने लगी है, पैदल पथिक ही नहीं वरन छोटे वाहनों की सवारी करने वाले मुसाफिर परेशान नजर आने लगे हैं । बड़े-बड़े गड्ढे खतरे का सबब बनते जा रहे हैं ।सड़क के गड्ढों में पानी जल भराव होने के कारण सड़क पर चलने वाले मुसाफिरों को समतल रोड व गड्ढे का अनुमान तक नहीं हो पाता जिसके कारण वह दुर्घटना का शिकार होते होते बच जाते हैं। शायद ठेका विभाग को इन सीमावर्ती सड़कों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। लोग जान जोखिम में डालकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने मजबूर है। कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी की इन रास्तों पर आए दिनों शासन प्रशासन के बड़ी-बड़ी हस्तियों का आना जाना होता है बाद इसके बीमार लाचार उजाड़ खंडहर सा अपने हाल पर आंसू बहा रहा है। क्षेत्र के कुछ प्रबुद्ध जनों ने सड़क की बदहाली के हवाले से सुधार कराए जाने शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *