मैनपुर ( पुलस्त शर्मा ) -भाद्र कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाने वाला भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव पर्व 11 अगस्त मंगलवार को मनाया जाएगा इस वर्ष अष्टमी की तिथि दो दिन होने के कारण संशय की स्थिति निर्मित है नगर के मां दुर्गा मंदिर के पुजारी पंडित योगेश शर्मा ने बताया कि 11 अगस्त मंगलवार को अष्टमी तिथि प्रातः 9:06 से प्रारंभ होगी जो 12 अगस्त बुधवार को दिन 11:16 तक रहेगी श्री देव पंचांग के अनुसार11 अगस्त को ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत स्मार्त का उल्लेख है स्मार्त का अर्थ गृहस्थ आश्रम वालों के लिए है अतः गृहस्थों को 11 अगस्त को ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रखकर भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना करना विशेष फलदायीं होगी ।
- ← सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत हाई स्कूल बंजारीडाँड़ के 26 बालिका हुए लाभान्वित
- BRAKING NEWS :- एटीएम कार्ड का पैसा चोरी के राज्य गिरोह के सभी 07 आरोपी गिरफ्तार →