चिरमिरी/कोरिया (भरत मिश्रा)। छत्तीसगढ़ शासन के बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने हेतु सरस्वती सायकल प्रोत्साहन योजना के तहत जनपद अध्यक्ष खड़गवां श्रीमती सोनवती उर्रे,जनपद सदस्य श्रीमती जयावती क्षेत्र क्रमाँक 12,श्रीमती रुपवती श्याम सरपंच ,पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेश्वर प्रसाद ,पंच श्रीमती रूईली बाई ,गणमान्य नागरिक बुधु लाल रामकृपाल के गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बालिकायें सायकल प्राप्त कर छत्तीसगढ़ शासन के प्रति आभार व्यक्त किया।बच्चों ने कहा कि घर के काम के साथ पढाई हेतु समय से स्कूल पहुँचने में आसानी होगी। संस्था प्रमुख रामनरेश साहू,श्रीमती सरिता चौहान, श्रीमती अर्चना वरवा, श्रीमती लक्ष्मीवती ,श्रीमती अनिता दुबे ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बंजारीडाँड़ संकुल केंद्र प्रभारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, संकुल समन्वयक मोहन बंजारे उपस्थित रहे।