बैकुंठपुर वॉच ब्यूरो(दिलीप पाण्डेय) | कोरिया वन मंडल अंतर्गत 2017– 18 के दौरान बैकुंठपुर वन परिक्षेत्र के आनंदपुर में वन विभाग द्वारा 7 लाख की राशि से 3 हेक्टयर में बना जलाशय 3 वर्षों से क्षेत्र में व्याप्त जल संकट के दौर में भी गर्मियों में पर्याप्त पानी की आपूर्ति करता है आपको बता दें कि जिस तरह आनंदपुर का वन क्षेत्र ऊंचे टीलों और पहाड़ियों के बीच स्थित है सूखे और गर्मियों के महीनों में इस क्षेत्र में वन्य प्राणियों और नर्सरी निस्तार के लिए पानी की भंडारण क्षमता बड़ी चुनौती बनी रहती थी और साथ ही जहां एक ओर क्षेत्र में जल संवर्धन के लिए बड़ी बड़ी राशियों की योजना असफल हो जाती रहीं है वहीं इस पहाड़ी पर महज 7 लाख की राशि से बने इस जलाशय ने अपनी अथक भूमिका का जोरदार परिचय दिया है! आनंदपुर के इस जलाशय का कार्य और स्थल का सही चुनाव भी आज बड़ी भूमिका साबित हुआ है जिसके वज़ह से गर्मियों में भी यह जरूरत के मुताबिक पूरे सीजन आनंदपुर नर्सरी और क्षेत्र के पशु मवेशियों सहित वन्य जीवों को पानी उपलब्ध कराता आ रहा है!आपको बता दे कि करीब 3 हेक्टेयर रकबे पर बना इस जलाशय का भराव क्षमता काफी ज्यादा दूरी तक बराबर बना रहता है!और काफी लंबे वक्त तक जल आपूर्ति के लिए दक्षता रखता है!साथ ही वन विभाग की आनंदपुर के बड़े रकबे और क्षेत्र वाले नर्सरी को भी जल आपूर्ति कर रहा है! इस जलाशय के निर्माण में योगदान देने वाले वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री अखिलेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर आने वाले सूखे के महीनों में इस जलाशय को थोड़ी और राशि लगाकर इसके सुधार और मजबूती के लिए कार्य कर दिए जाएंगे तो हम इस जलाशय को काफी लंबे समय तक के लिए पर्याप्त जल आपूर्ति हेतु सुरक्षित रख सकते हैं!