अंचल राजवाड़े ने जताया सभी का आभार |
(बैकुण्ठपुर वॉच ब्यूरो) | 9 अगस्त को भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंचल किशोर राजवाड़े का जन्मदिन मनाया गया। भाजयुमो नेता अंचल राजवाड़े ने कहा कि मैं सभी स्वप्रियजनों का स्नेह-आशीर्वाद पाकर अभिभूत हूँ,जिन्होंने मेरे जन्मदिन को महत्वपूर्ण बनाया। अंचल राजवाड़े का जन्मोत्सव चरचा कॉलरी,फूलपुर,बिशुनपुर एवं उनके फार्म हाउस में उनके चाहने वालों के द्वारा खुशहाली के साथ केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने फार्म हाउस में वृक्षारोपण भी किया। बताना लाजमी है कि युवा नेता अंचल राजवाड़े विद्यार्थी जीवन से ही मेधावी होने के साथ-साथ कुशल नेतृत्वकर्ता रहे हैं,वे सरस्वती शिशु मंदिर चरचा कॉलरी में कक्षा प्रथम से द्वादश तक पढ़ाई किये हैं,बचपन से ही वाद विवाद प्रतियोगिता,तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में सदैव आगे रहने वाले संस्कारवान अंचल बीएससी (कृषि) की पढ़ाई राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय अम्बिकापुर से किये हैं,उनके सहपाठीगण ने बताया कि महाविद्यालयीन छात्र जीवन मे भी हजारों विद्यार्थियों का नेतृत्व अंचल राजवाड़े द्वारा किया जाता रहा,विश्वविद्यालय में किसी विषय को बहुत ही सरलता से पहुंचाना अंचल राजवाड़े का विशेष गुण है,मृदुभाषी एवं व्यवहारकुशल अंचल राजवाड़े एमएससी (कृषि) की पढ़ाई इलाहाबाद कृषि विश्वविद्यालय (उ प्र) से पूर्ण करने के बाद पीएचडी (उद्यानिकी) की पढ़ाई भी प्रयागराज से ही कर रहे हैं,शिक्षा के साथ राजनीति और समाजसेवा में पूरे जिला में अद्वितीय पहचान बनाने वाले युवा तुर्क अंचल राजवाड़े,युवाओं के दिल मे एकछत्र राज करते हैं,जरूरतमंद लोगों की निःस्वार्थ भाव से दिनरात सेवा करने में बहुत विश्वास करते हैं। इस संबंध में अंचल राजवाड़े ने कहा कि उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद मैंने समाज सेवा और राजनीति को अपना कर्मक्षेत्र बनाया है,ताकि असहाय लोगों की मदद कर सकूं, समाजसेवा की भावना जागृत करने का श्रेय मेरे दादा स्व रामरूप राजवाड़े,पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री भईयालाल राजवाड़े, मेरे पिताश्री रामफल राजवाड़े एवं मेरी माताश्री प्रतिमा राजवाड़े को जाता है।