प्रांतीय वॉच

वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण..दो दर्जन से भी ज्यादा लोगों को किया गया बेदखल

Share this

 

(बैकुंठपुर वॉच ब्यूरो)| कोरिया वनमण्डल अंतर्गत आने वाले खड़गवां परिक्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों से वन भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ था।पूर्व सेवानिवृत्त रेजर के संरक्षण में वहाँ पदस्थ एक वन वनकर्मी वन भूमि पर कब्जा करने के एवज में ग्रामीणों से पैसे भी वसूल करता था जिसकी शिकायत वहां के ग्राम वन समिति के अध्यक्षों ने वनमंडलाधिकारी से की थी जिसपर उक्त वन कर्मी अब वहां से हटाकर वन मण्डल मे अटैच किया गया है।अब नव पदस्थ प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी के अगुवाई में उन समस्त अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई कर उन्हें वन भूमि से बेदखल करनी की कार्रवाई की जिसमे दो दर्जन से भी ज्यादा ग्रामीणों झोपड़ी को ढहा उन्हें हिदायत दी गई है।
इसके पूर्व तत्कालीन सेवानिवृत्त परिक्षेत्र अधिकारी के समय मे खड़गवां परिक्षेत्र के पोड़ी,बचरा व जिलदा के कई ग्रमीणों द्वारा वन भूमि पर कब्जा किया गया था।लेकिन वर्तमान परिक्षेत्र अधिकारी एचएल सेन ने जैसे ही पदभार संभाला तब से ही अवैध अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करने मुहिम शुरू कर दी है।
लगातार बेदखल की कार्रवाई में विगत दिनों पोड़ी,जिलदा,बचरा, में सड़क के किनारे कब्जा करने वालो के दर्जनों झोपड़ी को ध्वस्त कर उन्हें दोबारा कब्जा नही करने समझाईस दी गई।इस अतिक्रमण के खिलाफ अभियान में जितना रुचि परिक्षेत्र अधिकारी सहित स्टाफ ने दिखाई है तो वही आसपास के ग्रामीणों का भी पूरा सहयोग वन विभाग को मिला।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *