( अर्जुदा नगर) हमारे नगर में गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव को रात्रि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल में अभद्र पूर्ण भाषा का प्रयोग कर अपनी नौकरी के बारे में बुरा भला कहने लगा जिसकी शिकायत नगर के थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू डीएसपी दिनेश सिन्हा को जानकारी दिया गया जिसकी छानबीन रात्रि को ही पूरा कर मोबाइल के नंबर को सर्च कर उस अज्ञात व्यक्ति का पता ठिकाना कोजलिया गया पुलिस द्वारा उसे पकड़ लिया गया उस आरोपी डोमेंद्र कुमार देवांगन पिता चिंता राम देवांगन उम्र 22 वर्ष ग्राम नाहंदा देवरी जिला बालोद रात्रि को ही थाना अर्जुंदा लाया गया जिस पर अपराध क्रमांक 135 बटा 20 धारा 507 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया सुबह विधायक जी को जानकारी मिली अज्ञात व्यक्ति डोमेंद्र कुमार देवांगन पकड़ा गया तब उसकी जानकारी लेकर संबंधित अधिकारी से चर्चा कर कम उम्र का युवक नशे की हालत में अब शब्दों का प्रयोग किया जिसे वह आज कांग्रेस पार्टी जो कि गांधी जी के विचारधारा में चलने वाली पार्टी है माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सिद्धांतों में चलने वाले हमारे विधायक कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव ने उसे क्षमा कर पुष्पगुच्छ देकर उसका सम्मान किया और आगे इस तरह की गलती युवक द्वारा ना दोहराई जाए
विधायक जी ने अपने उद्बोधन में यह बताया कि उपरोक्त बातों का निष्कर्ष निकालकर वह युवक 22 वर्ष का है जिसेअभी उसकी पूरी जीवन बची हुई है एक बार उसका नाम थाना में दर्ज हो जाएगा उसका पूरा भविष्य खत्म हो जाएगा इसलिए गांधीजी की विचारधारा को ध्यान में रखते हुए उस युवक को छमा कर दिया
युवक डोमेंद्र देवांगन द्वारा बताया गया कि यह गलती नशे की हालत में मुझसे हो गई जिसके लिए मैंने आज विधायक जी से छमा मांगा और उनकी यह वीरता उन्होंने मुझे छमा कर दिया मैं सभी युवकों से अनुरोध करता हूं मेरी जैसी गलती दोबारा कोई भी युवक ना करें।