कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए बाजार बंद करने का लिया गया निर्णय
मैनपुर ( पुलस्त शर्मा ) – कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव तथा इस महामारी को फैलने से रोकने की दृष्टि से मैनपुर खुर्द के साप्ताहिक सोमवारी बाजार को 10 अगस्त से अनिश्चित काल के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। उक्त निर्णय ग्राम पंचायत मैनपुर खुर्द के सरपंच , पंच तथा ग्राम प्रमुखों द्वारा आपसी सहमति से लिया गया है, कार्यालय ग्राम पंचायत मैनपुर खुर्द से इस संबंध में एक पत्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर जिला गरियाबंद को प्रेषित किया गया है , जिसकी प्रतिलिपि तहसीलदार , थाना प्रभारी साथ ही सीईओ जनपद पंचायत मैनपुर को भी प्रेषित की गई है, पत्र में लेख है कि साप्ताहिक बाजार में बढ़ती भीड़ व शारीरिक दूरी तथा मास्क ना पहनकर स्वास्थ्यगत नियमों मानकों का पालन नहीं करने के कारण पंचायत पदाधिकारियों द्वारा उक्त निर्णय लिया गया है, सरपंच बलदेवराज ठाकुर के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए ये निर्णय आवश्यक हो गया है , जिसमे सभी पंचों की सहमति है । ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने बताया कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मैनपुर खूर्द सोमवारी साप्ताहिक बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया है।