मैनपुर ( पुलस्त शर्मा ) :- छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी , सुराजी गांव योजना के तहत मैनपुर विकासखंड में पशुओं के लिए डे-केयर सुविधा दिलाने के लिए विभिन्न मॉडल गौठानों का निर्माण किया गया है। जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मिश्रा, सरपँच संघ अध्यक्ष बलदेवराज ठाकुर एवं स्थानीय पँचायत प्रतिनिनिधियों के साथ मैनपुर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम भाठीगढ़ का दौरा कर आदर्श गौठान का अवलोकन एवं प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार द्वारा चलाये जा रहे गौधन न्याय योजना के तहत खरीदे जा रहे गोबर की मात्रा एवं उत्पादकता का जायजा लिये। ज्ञात हो कि विकासखंड के विभिन्न स्थानों पर आदर्श गौठान का निर्माण किया गया है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने इन स्थानों पर बनाए गए आदर्श गौठान की प्रशंसा की और कहा कि गौधन की प्राचीनकाल से हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था का संवाहक रहे हैं,कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ में खेती के संपूर्ण कार्यों के लिए गौधन पर हमारी निर्भरता किसी से छिपी नहीं है लोग अब गौधन के रखरखाव एवं पशुपालन से विमुख होते जा रहे थे ऐसी परिस्थितियों में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की गौधन न्याय योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आगे बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और लोग खेती किसानी व गौपालन की ओर लौटेंगे।
*वहीं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मिश्रा* ने कहा कि लोग गोबर को अनुपयोगी समझकर यत्र-तत्र फेंकने लगे थे लेकिन “घुरवा के दिन घलो बहुरथे” वाली छत्तीसगढ़ी कहावत को प्रदेश सरकार ने चरितार्थ कर दिया और अब दो रुपये प्रति किलोग्राम गोबर का दर निर्धारित कर गांवों में आय के स्रोतों में वृद्धि की है।
*सरपँच संघ अध्यक्ष बलदेवराज ठाकुर* ने गौधन न्याय एवं सुराजी गांव योजना की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए हमारी मूल संस्कृति और परंपरा से विमुख होते लोगों को पुनः अपने सांस्कृतिक गौरव की अनुभूति कराई है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भाठीगढ़ के सरपँच जिलेंद्र नेगी,कांग्रेस नेता हरिश्वर पटेल,गूँजेश कपिल,दीनू पटेल,गजेंद्र नेगी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था के संवाहक बनेंगे गौठान : संजय नेताम
