खैरागढ़. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाल गंगाधर तिलक की 100वीं पुण्यतिथि मनाने खैरागढ़ पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की मौजूदगी में आसन्न नगर पालिका परिषद् चुनाव को लेकर प्रारंभिक रणनीति पर चर्चा की गई. इस दौरान जिला अध्यक्ष पदम कोठारी ने कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा की और उन्हें संगठन को मजबूत करने तथा चुनाव में रणनीति के साथ जीत दर्ज करने को लेकर कुछ चुनावी टिप्स भी दिये. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष के सामने अपनी पीड़ा भी व्यक्त की और कहा कि सरकार आने के बाद से फूल छाप कांग्रेसी और जोगी कांग्रेस के लोग अपनी नाहक निष्ठा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन संगठन स्तर पर उन्हें तवज्जो न देकर उन कांग्रेसियों को तवज्जो मिलनी चाहिये जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में पार्टी के लिये अपना योगदान दिया है. शहर कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, ग्रामीण अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, शहर प्रवक्ता समीर कुरैशी व मुढ़ीपार ब्लॉक कांग्रेस के महामंत्री देवकांत यदु ने मामले को लेकर सवाल खड़े किये. इसके बाद जिला अध्यक्ष श्री कोठारी ने कहा कि पार्टी में उनको ही महत्व मिलेगा और उन्हें ही चुनाव लड़ाया जायेगा जो पार्टी के लिये निष्ठावान रहे हैं. इस दौरान पार्टी में गुटबाजी व एकला चलो रे के सिद्धांत पर काम करने वाले पार्टी से जुड़े लोगों पर नकेल कसने पर भी चर्चा हुई. जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का कोई भी नेता हो उसे संगठन के नियमों के हिसाब से ही चलना होगा. जिला अध्यक्ष की ओर से बातों-बातों में यह निर्देश दिया गया कि पार्टी में अनुशासन व संगठन को साथ लेकर चलने वाले नेता ही पार्टी में दीर्घकालिक बने रहेंगे. उन्होंने समन्वय बनाकर कार्यकर्ताओं को कार्य करने की सलाह दी. इस दौरान प्रदेश सचिव निलेन्द्र शर्मा, गुलाब चोपड़ा, नीलाम्बर वर्मा, सुनीलकांत पांडेय, सुरेन्द्र सिंह, हरि भोंडेकर, सुबोध पांडेय, अनुराग तुरे, पूरन सारथी, भरत चंद्राकर, उत्तम वर्मा, आरती यादव, दशमत जंघेल, आशीष छाजेड़ सहित पार्टी के पदाधिकारियों ने भी अपनी बात रख चर्चा को आगे बढ़ाया.
चोपड़ा परिवार देगा दान में जमीन, 20 को होगा भूमिपूजन
पुण्यतिथि अवसर पर बाल गंगाधर तिलक को श्रद्धांजलि देते हुये जिला अध्यक्ष पदम कोठारी ने कहा कि बाल गंगाधर तिलक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम सर्वमान्य नेता रहे और उन्होंने कांग्रेस को स्वतंत्रता आंदोलन में मजबूत करने अथक प्रयास किये. गणेश उत्सव की शुरूआत भी उन्हीं की देन रही और उनकी लोकप्रियता के कारण ही उन्हें लोकमान्य की उपाधि मिली. इस दौरान कांग्रेस नेता गुलाब चोपड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी के भवन निर्माण के लिये पूर्व में की गई जमीन दान की घोषणा को लेकर भी चर्चा हुई और उन्होंने बताया कि किल्लापारा में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के समीप कांग्रेस पार्टी का भवन बनेगा जिसके लिये 20 अगस्त को समारोहपूर्वक भूमिपूजन किया जायेगा. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे.