( बलोदा बाजार ) | स्व. मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि। बलोदा बाजार मोहम्मद रफी जिन्हें दुनिया रफी या रफी साहब के नाम से बुलाती है हिंदी फिल्म के सुपर हिट गायको में से एक थे अपनी आवाज की मधुरता की पहचान अलग से बनाई ऐसे कलाकार को उनकी 40 वी पुण्य तिथि पर कराओके म्यूजिकल ग्रुप बलोदा बाजार के संगीत प्रेमी भाइयों ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम के जरिए भावभीनी श्रद्धांजलि दी वैश्विक महामारी करो ना की वजह से सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया गैरों के म्यूजिकल ग्रुप के सदस्यों ने रफी साहब के गीतो को प्रस्तुत कर श्रद्धांजलि दी कार्यक्रम के पूर्व में स्वर्गीय रफी साहब के छाया चित्र पर कराओके म्यूजिकल ग्रुप के अध्यक्ष राजेश वैष्णव अजय गुप्ता श्रद्धानंद अग्रवाल केके वर्मा संजय श्रीवास दिलीप महेश्वरी पुरुषोत्तम सोनी संजय नारायण केसरवानी अजय श्रीवास संजय जयसवाल बिहारी साहू आनंद साहू रितेश तिवारी ओम प्रकाश निर्मलकर अजय साहू आनंद ठाकुर सहित सभी सदस्यों ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि इस अवसर पर ग्रुप के अध्यक्ष राजेश वैष्णव ने बताया कि मोहम्मद रफी ऐसे कलाकार थे जिन्होंने संगीत की दुनिया में एक अलग छाप छोड़ी उनके गाने सुनकर लोग अपना हर गम भुला देते थे बॉलीवुड जगत में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई यही कारण है कि आज भी लोग उन्हें याद करते हैं उन्होंने कहा की 1940 के दशक से गाय की का सफर करते हुए उन्होंने 1980 तक कुल छब्बीस सौ गाने गाए कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद कलाकारों ने अपनी बेहतरीन आवाज से उनके गीत गाकर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की इस अवसर पर रफी नाइट फाउंडेशन के संयोजक केके वर्मा ने म्यूजिकल ग्रुप के अध्यक्ष राजेश वैष्णव श्रद्धानंद अग्रवाल व आनंद साहू को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
बलोदा बाजार में आज स्वर्गीय मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि
