प्रांतीय वॉच

भोपालपटनम,कन्टेनमेंट ज़ोन में तब्दील संजय पारा में सीईओ बंजारे ने बांटा राशन ।

Share this

 

बीजापुर ( सम्मैया पागे ) -: ज्ञातव्य है कि जनपद पंचायत भोपालपटनम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज कुमार बंजारे ने कोरोना संक्रमण को विकास खंड भोपालपटनम से भगाने के लिए विभाग के कर्मचारी व अधिकारी जनप्रतिनिधि आम लोगों की सेवा कर रहे हैं । जगह जगह पर लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं ,इनका यह भी कहना है यह वह कर्मयोद्ध है जो अपने घर जिम्मेदारी के मुताबिक बारह घंटे लोगों की सेवा करते हुए जैसे अभी कुछ देर पहले ही वह ड्यूटी में आए हो इस तरह जिम्मेदारी का बखूबी पालन करते हुए जनपद पंचायत भोपालपटनम के संजयपारा ग्राम गोटाइगुड़ा में सुधाकर चिकनपल्ली के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरा मुहल्ला कन्टेनमेंट ज़ोन में तब्दील हो गया। जंहा से कोई बाहर नही जा सकता व बाहर से अंदर नही जा सकता। इस मुहल्ले में कुल 33 परिवार रहते है जिसमे से 25 परिवार को मुख्यकार्यपालन अधिकारी मनोज कुमार बंजारे डिप्टी कलेक्टर के द्वारा निशुल्क राशन वितरण किया गया। कन्टेनमेंट जोन में निशुल्क राशन का कोई प्रावधान नही है। बावजूद इसके गांव के मुफलिसी परिवारों के मार्फत जनप्रतिनिधि के माध्यम से निवेदन करने पर सीईओ बंजारे तत्काल संज्ञान लेते हुए लॉकडाउन के बीच बिहान बाजार को खुलवाकर जनपद की आकस्मिक निधि से 25 पैकेट राशन किट बनवाकर गरीब परिवार को वितरण करवाये। प्रत्येक परिवार के राशन किट में 2 किग्रा आलू दो किग्रा प्याज एक किग्रा राहरदल,आधा किग्रा मटर,एक पैकेट हल्दी एक पैकेट मिर्ची
उपलब्ध कराया गया । राशन प्राप्त करने वाले में सुधाकर चिपनपल्ली,वेंकती पुलल्ला, लक्ष्मी असंपल्ली पी नागेश्वर राव सभी 25 परिवार के लोगो द्वारा सीईओ की संवेदनशीलता व तत्परता पूर्ण कार्य की सराहना करते हुए नम्रतापूर्वक धन्यवाद ज्ञापित किये। इस अवसर पर राशन वितरण के दौरान जनपद अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली,एडीओ प्रदीप कोर्राम गोटाइगुड़ा के सरपंच, सचिव ,रोजगार सहायक उपस्थित थे।

*संवाददाता सम्मैया पागे*

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *