दिल्ली। चीन के साथ तनाव और देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे. इस संबोधन को लेकर हर किसी की नजर है. देश में जब से कोरोना वायरस का संकट आया है, तब से अबतक प्रधानमंत्री ने कई अहम मौकों पर देश को संबोधित किया है. आज होने वाला उनका संबोधन ये छठा होगा. इससे पहले जनता कर्फ्यू के ऐलान से लेकर 20 लाख करोड़ के पैकेज तक पीएम ने राष्ट्र को संबोधित किया है. सम्भावना जताई जा रही है कि इस संबोधन में पीएम मोदी कुछ बड़ी बात सामने रख सकते हैं.