क्वारंटाइन सेंटर से भागने के प्रयास में एक हाथ दूसरे का टूटा पैर भेजा जिला मुख्यालय
विगत 28 जून को लखनपुर के ग्राम जुनाडीह स्थित आईटीआई क्वारंटाइन सेंटर में छत फांदकर भागने का प्रयास कर रहे दो युवकों का हाथ एवं टूटा पैर मिली जानकारी के मुताबिक जुनाडीह क्वारंटाइन सेंटर में दो अलग तिथियों में दूसरे राज्य से आए दो स्थानीय श्रमिक 28 जून की शाम 5 बजे व 7:00 बजे दो स्थानीय श्रमिकों जो जुनाडीह क्वॉरेंटाइन सेंटर के दो मंजिला छत फांद कर भागने की कोशिश में एक का हाथ दूसरे का टूटा पैर बाद इसके स्वास्थ अमला के द्वारा उक्त दोनों युवकों को उपचार के लिए अम्बिकापुर जिला मुख्यालय भेजा गया उक्त जानकारी लखनपुर स्वास्थ्य अमला के द्वारा दी गई है।