दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच लगातार फिल्मी कलाकार चपेट में आ रहे हैं। अब आमिर खान के टीम के 7 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि आमिर खान की टीम में जो 7 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं, उनमें आमिर खान का एक ड्राइवर, उनके दो सुरक्षाकर्मी और एक रसोईया भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि आमिर खान लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद आमिर खान 15 जुलाई से फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग फिर से शुरू करने को लेकर बेहद उत्सुक थे, मगर अपने स्टाफ के 7 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू करने में फिर से देरी हो सकती है|