देश दुनिया वॉच

“सच की मशाल” — RTI नाटक पर संक्षिप्त रिपोर्ट

Share this

“सच की मशाल” — RTI नाटक पर संक्षिप्त रिपोर्ट

 

VOC विषय के अंतर्गत प्रस्तुत नाटक “सच की मशाल” बड़ी सफलता के साथ आयोजित हुआ। कार्यक्रम में डीन सर, आर.के. प्रधान, प्रोफेसर अनुपमा सक्सेना, डॉ. सांत्वना पांडे और डॉ. अमित गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना की।

नाटक का मुख्य उद्देश्य छात्रों और दर्शकों को RTI (Right to Information) की महत्ता से परिचित कराना था। प्रस्तुति के माध्यम से बताया गया कि RTI आम नागरिक को सत्य, पारदर्शिता और जवाबदेही का अधिकार देती है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्रों अनुभा निराला, प्रियंका, ध्रुव मिश्रा, गगन शर्मा और अभय पांडे का उत्कृष्ट योगदान रहा। उनके प्रभावी अभिनय, संवाद और टीमवर्क की सभी ने प्रशंसा की।

इस आयोजन की सफलता का विशेष श्रेय डॉ. दीपक कश्यप को जाता है, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम का उत्कृष्ट निर्देशन और समन्वय किया।

“सच की मशाल” नाटक ने यह संदेश दिया कि जागरूक नागरिक ही लोकतंत्र की वास्तविक शक्ति हैं, और RTI उनका एक महत्वपूर्ण अधिकार है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *