बाईक सवार को बचाने के चक्कर में स्ट्रीट लाईट से टकराई कार, बड़ी दुर्घटना टली!

अलीम अंसारी
बिलासपुर
प्रतिदिन की तरह आज भी अकलतरा स्थित के एस के पावर प्लांट में कार्यरत श्री चिंटू मिश्रा अपने स्विफ्ट कार क्रमांक CG10EQ2111 से घर वापस लौट रहे थे, इसी बीच मोपका चौक के पास लापरवाही पूर्वक एक अज्ञात बाईक चालक ने उनके कार को ओवर टेक करते हुए स्वयं कार से टकराते बचकर फरार हो गया, परंतु उस अज्ञात बाईक चालक को बचाने के चक्कर में श्री चिंटू मिश्रा की कार स्ट्रीट लाईट से टकरा गई तत्पश्चात उनकी कार सामने से बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उन्हें मामूली चोटे आई है!
स्थानीय निवासियों के जानकारी अनुसार जिस तेज रफ्तार से अज्ञात बाईक चालक ने कार को ओवर टेक किया यदि श्री चिंटू मिश्रा अपनी कार को समय पर नियंत्रित न करते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी!

