प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ के पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 40 मीटर की ऊंचाई से गिरी लिफ्ट, हादसे में 3 मजदूरों की मौत, 7 की हालत गंभीर…..

Share this

सक्ती। सक्ती जिले के डभरा स्थित आरकेएम पॉवर प्लांट में बड़ा हादसा हो गया। जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है। ऊंचाई से लिफ्ट के गिरने से उसमें सवार दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, वहीं घायल सात मजदूर घायल हो गए।

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में दर्दनाक हो गया. आरकेएम पावर प्लांट में अचानक लिफ्ट गिर गयी। इस हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गयी। जबकि 7 गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए फॉर्टिस जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक़, घटना सक्ती जिले के डभरा में स्थित आरकेएम पावर प्लांट की है। प्लांट में लगे लिफ्ट गिरने से हादसा हुआ है। हमेशा की तरह आरकेएम पावर प्लांट में काम चल रहा था। मजदुर लिफ्ट से पांचवें माले पर जा रहे थे। लिफ्ट में 10 मजदूर सवार थे. उन्हें 75 मीटर ऊंचाई पर जाना था

लिफ्ट 40 मीटर की ऊंचाई पर ही पहुंची थी तभी अचानक लिफ्ट का केवल टूट गया। और लिफ्ट 40 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिर गया। हादसा के बाद चीख पुकार मच गयी। घटना में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य मजूदरों को अस्पताल ले जाया गया। जहाँ एक मजदुर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि सात मजदूरों की हालत गंभीर है। सभी को इलाज के लिए रायगढ़ स्थित जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ का इलाज आईसीयू में चल रहा है

मृतकों की पहचान अंजनी कुमार, मिश्रीलाल और रविंद्र कुमार के रूप में हुई है। घायलों में बबलू प्रसाद गुप्ता, राम सिंह, विजय सिंह, संजय कुमार, राम केश, रतन और बलराम शामिल है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *