CGWATCH शिवरीनारायण में भीषण अग्निकांड :बॉम्बे मार्केट की तीन बड़ी दुकानें और दो ठेले जलकर खाक
नीरज शर्मा 
शिवरीनारायण । थाना शिवरीनारायण क्षेत्र अंतर्गत 07 से 08 अक्टूबर 2025 की मध्यरात्रि लगभग 1:30 से 2:00 बजे के बीच शहर के मध्य स्थित बॉम्बे मार्केट में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया और आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है। इस अग्निकांड में शहर की तीन प्रमुख दुकानों एवं दो ठेलों को भारी नुकसान पहुंचा है जिसमें 1 चित्रा इलेक्ट्रॉनिक्स (प्रो. खगेंद्र केसरवानी)2 कलकत्ता होजरी, बॉम्बे साड़ी सेल (प्रो. भागवत प्रसाद थवाईत)3 बॉम्बे शू हाउस (प्रो. राजदीप थवाईत)4 लालू पान ठेला एवं साइकल ठेला (संतोष यादव) की दुकानें जलकर खाक हो गई है।जानकारी के अनुसार, आग की शुरुआत बॉम्बे शू हाउस से हुई, जो तेज लपटों के कारण आसपास की दुकानों में फैल गई। सूचना मिलते ही थाना शिवरीनारायण पुलिस, नगर पंचायत का जेसीबी दल, तथा छत्तीसगढ़ अग्निशमन सेवा के वाहनों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया।आग पर सुबह होते-होते काबू पाया गया, हालांकि तब तक सभी प्रभावित दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थीं। बताया गया कि चित्रा इलेक्ट्रॉनिक्स की ऊपरी मंजिल पर कुछ लोग सो रहे थे, जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय नागरिकों, पुलिस और अग्निशमन दल की तत्परता से एक बड़ी जनहानि टल गई।प्रशासन द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार लाखों रुपए से अधिक का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।इस घटना के चलते आज दोपहर 12:30 बजे नगर पंचायत शिवरीनारायण में सभी व्यापारी भाइयों का एक मीटिंग रखा गया है जिसमें मुख्य रूप से एसडीम जांजगीर चांपा उपस्थित रहेंगे और आज की घटना को लेकर चर्चा होगी।

