देश दुनिया वॉच

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा नेशनल हाईवे घंटों जाम

Share this

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा नेशनल हाईवे घंटों जाम

 

लक्ष्मी कांत

बिलासपुर

मस्तूरी। पीडब्ल्यूडी विभाग के खराब सड़क को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा अब कई जगह देखने को मिल रहा है। जिले के बिलासपुर नेशनल हाईवे 200 पर मनिकपुर, धुमा , के ग्रामीणों ने चक्काजाम किया, क्योंकि सड़क की बदहाली के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क में गड्ढे हो गए हैं जिससे वाहन खराब हो रहे हैं और दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। प्रशासन को कई बार सूचित करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और चक्काजाम करने पर मजबूर हो गए। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आज से ही सड़क मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लाक में भी अधिकतर पीडब्ल्यूडी की सड़कों की हालत बहुत ही खराब है,ग्रामीण सड़क की बदहाली के कारण परेशान हैं। जिले में लगातार चक्का जाम जैसी स्थिति आए दिन होती ही जा रही है जिससे यह तो साफ है कि ग्रामीण सड़क के सुविधाओं की मांग को लेकर काफी आक्रोशित हैं और प्रशासन को इस दिशा में ठोस कदम उठाने के बजाय सिर्फ ग्रामीणों को आश्वासन ही दिए जा रहे हैं।बता दें की बिलासपुर जिले के बिल्हा जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानिकपुर से धूमा तक 6 किलो मीटर की रोड निर्माण के लिए शासन द्वारा 7 करोड़ 49 लाख रुपए स्वीकृत किया जा चुका है, फिर भी आज तक यह सड़क नहीं बन पाया है।आज के इस चक्का जाम करने वालो में मानिकपुर सरपंच सुनीता केवट, जनपद सभापति बिल्हा रामदेवी मौर्य, घुमा सरपंच पूजा पटेल के संयुक्त नेतृत्व में दोनों गांव के ग्रामीण, जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ो लोग जर्जर सड़क निर्माण की मांग को लेकर समय 10 से 12 बजे तक दर्रीघाट फोर लेन में ग्रामीणों द्वारा रोड में बैठकर नारेबाजी करते हुए चक्काजाम किया गया है।इस चक्काजाम में करीब रोड के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लाइन लग चुका था, गुस्साए ग्रामीणों के द्वारा एंबुलेश को छोड़कर किसी भी वहां को आने जाने नहीं दिया जा रहा था।
मौके पर बिलासपुर तहसीलदार प्रकाश साहू एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ आदित्य गोरवर द्वारा रोड का निरीक्षण करने के बाद ग्रामीणों को समझाइश दिया गया कि आज दिनांक से ही रोड में गिट्टी,बजरी आदि डाला जाकर मरम्मत कार्य शुरू किए जाने की आश्वाशन दिया गया। जिस पर ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि माह दिसंबर तक रोड नहीं बनाया जाता है तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा कहते हुए समय 12बजे चक्काजाम समाप्त किया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *