*एस ई सी एल में ठेका श्रमिकों की समस्याओं और दिवाली बोनस को लेकर बीएमएस का आंदोलन

बिलासपुर
एस ई सी एल मुख्यालय बिलासपुर के ठेका श्रमिकों की समस्याओं को लेकर भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन बिलासपुर मुख्यालय शाखा में ठेका श्रमिकों के लिए जिस गारंटी, कार्यस्थल पर सुरक्षा,दिवाली बोनस, सामाजिक सुरक्षा, बायोमेट्रिक अटेंडेंस आदि मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रही है। संगठन द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारी,माली, सिविल और मेंटेनेंस में कार्यरत ठेका श्रमिक और बड़ी संख्या में वाहन चालक एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन में शामिल हुऐ। धरना प्रदर्शन उपरांत 13 सुत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। प्रबंधन प्रतिनिधि के रूप में श्री वरुण शर्मा प्रबंधक (एच/ आर, औद्योगिक संबंध)धरना स्थल में पहुंचकर दीवाली पूर्व बोनस दिलाने का आश्वासन दिया तथा अन्य मांगों पर संगठन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर ठेका श्रमिकों की सभी मांगों का निराकरण करने का आश्वासन दिया।आज के कार्यक्रम में भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन बिलासपुर मुख्यालय शाखा के अध्यक्ष श्री गौरव सिंह, सचिव श्री शंखध्वनि सिंह बनाफर, संचालन समिति सदस्य श्री गिरजाशंकर आचार्य, उपाध्यक्ष श्री शिव साहू, श्री अजय दास गुप्ता,श्री प्रणय शर्मा,कोषाध्यक्ष श्री सुनील राठौर, पूर्व अध्यक्ष श्री अरुण सोनी, पुरुषोत्तम गुप्ता, श्री रेशम दास सहित बड़ी संख्या में मुख्यालय शाखा के सभी विभागों के महिला और पुरुष ठेका श्रमिक उपस्थित रहे। भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष एवं मुख्यालय शाखा के सचिव शंखध्वनि सिंह बनाफर ने बताया कि ठेका श्रमिकों की मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ लगातार आंदोलन कर रही है और मांगें पूरी नहीं होने पर दीवाली पूर्व फिर से मुख्यालय शाखा का घेराव किया जाएगा और आंदोलन तीव्र किया जाएगा।

