बिलासपुर

सौ तोतों को अवैध रूप से ट्रेन में ले जा रहे बहेलिए गिरफ्तार, एक टिकट दलाल भी पकड़ा गया

Share this

सौ तोतों को अवैध रूप से ट्रेन में ले जा रहे बहेलिए गिरफ्तार, एक टिकट दलाल भी पकड़ा गया

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। भले ही आमतौर पर लोग घरों में तोता पालते हों लेकिन वन अधिनियम के तहत किसी भी वन्य जीव को इस तरह से पकड़ना, बेचना या पालन कानूनन अपराध है। इसी वजह गुरुवार को करीब सौ तोता लेकर ट्रेन से जा रहे दो लोग रेलवे पुलिस द्वारा पकड़े गए। गुरुवार को उसलापुर रेलवे स्टेशन में चेकिंग के दौरान बेतवा एक्सप्रेस से दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आए। जिन्हें आरक्षक डी के वर्मा ने रोका। उपनिरीक्षक एनपी मिश्रा द्वारा उनके सामान की जांच की गई तो उनके पास मौजूद थैले के अंदर दो पिंजरे थे। दोनों पिंजड़ों में 50-50 तोता मौजूद थे। यह लोग सौ तोता लेकर बेचने के लिए ट्रेन से जा रहे थे। पूछताछ में आरोपियों की पहचान चांटीडीह मेला पारा बिलासपुर निवासी शिव शंकर यादव और सरफराज अली के रूप में हुई । वन्य जीव के परिवहन के संबंध में अनुमति पत्र न होने और अवैध रूप से तोता का परिवहन किए जाने के अपराध मे दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 100 तोता बरामद कर वन विभाग को सौंप दिया गया है।इधर रेलवे पुलिस ने एक टिकट दलाल को भी गिरफ्तार किया है, जो पर्सनल यूजर आईडी से रेलवे का आरक्षित ई टिकट बनाकर अवैध कारोबार कर रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी की ग्राम कोयलारी में आईसेक्ट एजुकेशन सेंटर संचालक लालपुर, मुंगेली निवासी पूर्णानंद साहू अपने पर्सनल आईडी से छः ई टिकट बनाकर बेच रहा है, जिसकी कीमत 7467 रुपए है। रेलवे अधिनियम 143 के तहत यह अपराध होने के कारण उसे गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से लैपटॉप, प्रिंटर मोबाइल आदि जप्त किया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *