Entertainment

Urfi Javed : टॉप की जगह एनाकोंडा लपेटकर बाहर निकली उर्फी जावेद ! देख कर यूजर्स बोले ‘बेशर्म नागिन’

Share this

नई दिल्ली। Urfi Javed : उर्फी जावेद के दीवाने जो हमेशा से उनकी एक झलक का इंतजार कर रहे होते हैं फिर से एक बार उनकी फैशन सेंस के मुरीद हो गए. हाल ही में एक इवेंट में शिरकत करने पहुंची उर्फी जावेद ने ड्रेसिंग स्टाइल से लोगों के होश ही उड़ा दिए. उर्फी जावेद ने टॉप की जगह पर एक एक सांपनुमा ड्रेस पहनी हुई थी।

सांप लपेट लिया है

उर्फी जावेद ने ग्रीन कलर की स्कर्ट के साथ टॉप की जगह पर एक सांप जैसी मैटालिक क्रिएटिव ब्लाउज कम ब्रालेट पहन रखी थी. लोग उनका ये अवतार देख उन्हें इच्छाधारी नागिन समझ बैठे. लोग अंदाजा लगाने लगे कि वो अगले नागिन के सीजन में दिखाई देने वाली हैं.फैशन इवेंट के दौरान सभी उन्हें घूरकर देखते ही रह गए.

ट्रोलर्स की गैंग

उर्फी जावेद की ये यूनिक ड्रेस देख एक यूजर ने पूछ ही लिया कि एनाकोंडा लपेटा है क्या. वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि नागिन के नए सीजन की तैयारी चल रही हैं.हेयर स्टाइल देखकर लोगों ने यहां तक कह दिया कि माथे पर गिरगिट की पूंछ चिपका रखी है क्या. ऐसे में कुछ लोगों ने जमकर उनकी तारीफ भी की।

उर्फी जावेद का बेबाकपन

उर्फी जावेद को इससे पहले भी कई बार अपनी ड्रेसिंग सेंस की वजह से मुश्किलों का ामना करना पड़ा है. वहीं उर्फी जावेद ने भी खुल्लम खुला ऐलान कर दिया था कि इस साल भी उनका नंगा नाच जारी रहेगा. कुल मिलाकर हर सोशल मीडिया इवेंट और प्लेटफॉर्म पर उर्फी जावेद क ही चर्चा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *