उत्तर प्रदेश के नोएडा में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल नोएडा के सेक्टर 21 में एक दीवार गिर गई। इस हादसे में 4 लोगों के मौत की खबर है, वहीं कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
डीएम सुहास लालिनाकेरे यथिराज ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 21 में जल वायु विहार के बगल के नाली के मरम्मत के कार्यों का ठेका दिया था। मजदूर जब ईंट निकाल रहे थे तब बगल की दीवार उनके ऊपर गिर गई। उन्होंने कहा कि अभी तक 2 लोगों की जिला अस्पताल और 2 लोगों की कैलाश अस्पताल में मृत होने की सूचना मिली है। इसकी पुष्टी की जा रही है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इसकी विस्तृत जांच कराई जाएगी।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और युद्ध स्तर पर बचाव अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।