भोपालः मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। भाजपा ने आज राजधानी भोपाल में एक बड़ी बैठक की। इस बैठक प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, सह प्रभारी पंकजा मुंडे, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद थे। इस बैठक चुनाव से संबंधित विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की गई।
बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि BJP लगातार चुनाव की तैयारियों में जुटी है। इस बार पंचायत और निकाय चुनाव में बीजेपी इतिहास रचेगी। हमारे कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जुटे हुए है।
वहीं पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग पर उन्होंने कहा कि कमलनाथ के पास जमीन नही होती तो ऐसी बाते करते हैं। चुनाव जनता जिताती है, बैलट पेपर नहीं। उनके पास के पास जनता नहीं है, इसलिए कमलनाथ ऐसे बयान देते हैं।

