Entertainment

निर्देशक टीनू देसाई शहर में, कैप्सूल गिल की शूटिंग के लिए दो खदानें तय, अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा आएंगे रायगढ़

Share this

रायगढ़, 08 मई। रुस्तम के निर्देशक टीनू सुरेश देसाई पिछले कुछ दिनों से रायगढ़ में डेरा डाले हुए हैं। वे अपनी अगली फिल्म कैप्सूल सिंह की शूटिंग के लिए लोकेशन की तलाश में थे। तमनार की दो माइंस को उन्होंने शूटिंग के लिए चुना है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की मुख्य भूमिका बताई जा रही है।

 

छग में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतर वातावरण बनता नजर आ रहा है। अब तक कोई बड़ी फिल्म छग में शूट नहीं होती थी, लेकिन अब यह स्थिति बदलने वाली है। दक्षिण भारत के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म का कुछ हिस्सा रायगढ़ में फिल्माया गया था। यह पहली बार है कि छग में किसी फिल्म की पूरी शूटिंग होगी। रुस्तम फिल्म के डायरेक्टर टीनू सुरेश देसाई ने इंजीनियर जसवंत सिंह गिल पर फिल्म बनाने की तैयारी शुरू की है। पश्चिम बंगाल के रानीगंज कोल माइंस में हुए हादसे पर यह फिल्म बनाई जा रही है। हादसे में 64 मजदूर खदान के अंदर ही फंस गए थे जिन्हें निकालने के लिए कोल इंडिया के एडिशनल चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल ने कैप्सूल की तरह का एक ढांचा बनाकर खदान में उतारा। एक-एक कर सभी को सुरक्षित निकाला गया। इस वजह से जसवंत सिंह को कैप्सूल गिल के नाम से जाना जाता है। इस घटना पर आधारित फिल्म की शूटिंग रायगढ़ में होगी। अक्षय और परिणीति भी शूटिंग के लिए पहुंचेंगे। फिलहाल निर्देशक टीनू देसाई ने तमनार में दो माइंस को शूटिंग के लिए चुना है। अभी वे फिल्म के बाकी हिस्से की शूटिंग के लिए लोकेशन फाइनल कर रहे हैं। शनिवार को भी निर्देशक ने कई जगहों का निरीक्षण किया।

 

छग में मिलेगा प्रोत्साहन

यह पहली बार है जब मुंबई फिल्म इंडस्ट्री की इतनी बड़ी फिल्म की शूटिंग छग में होगी। उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म की शूटिंग के बाद छग में ऐसी और भी फिल्में आएंगी। कैप्सूल सिंह की कहानी बेहद रोचक है। इसके फिल्मांकन के लिए तमनार की गारे पेलमा 4/8 और गारे पेलमा 4/4 को चुने जाने की बात कही जा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *