पुलस्त शर्मा/मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में आज सोमवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री शहीद नंदकुमार पटेल की जयंती पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत ने शहीद नंदकुमार पटेल को याद करते हुए कहा की पटेल ज़मीन से जुड़े जननेता थे वे छत्तीसगढ़ को विकास के उच्चाईयों तक ले जाने का सपना देखा करते थे। शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा शहीद नंदकुमार पटेल में अभूतपूर्व नेतृत्व क्षमता थी उन्होंने अपने गृहग्राम के सरपंच से लेकर अविभाजित मध्यप्रदेश के गृहमंत्री के अलावा छत्तीसगढ़ में अनेक विभागों को भी संभालने का काम किया था प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नेतृत्व जब उन्होंने संभाला था तो उन्होंने कांग्रेस संगठन को इतना मजबूत किया कि उनका परिणाम आज छत्तीसगढ में कांग्रेस की सरकार है। जनपद सदस्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री डाकेश्वर नेगी ने कहा स्वर्गीय शहीद नंदकुमार पटेल ने प्रदेश में लोकतंत्र को बहाल करने के लिए प्रदेश के लोगों के जन अधिकार के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी श्री नेगी ने कहा शहीद नंदकुमार पटेल के बताऐ रास्तों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भोला जगत, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, जिला कांग्रेस संयुक्त महामंत्री डाकेश्वर नेगी, गुलाम मेमन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हिमांशु रामटेके, नेयाल नेताम, गेन्दू यादव, दयाराम यादव, सुखदेव यादव, पूर्व ब्लाक सेवादल अध्यक्ष अशोक दुबे, कमार विकास अभिकरण सदस्य पिलेश्वर सोरी, रोशन राठौर, भुवन यादव, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
- ← 15 नवंबर को सामान्य अवकाश की घोषणा, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
- विधायक सन्तराम नेताम के उपस्थिति में झिटकु- मिटकी अमर प्रेमगाथा’ फ़िल्म का शूटिंग का शुभारंभ हुआ →