रायपुर वॉच

नवकार ज्वेलर्स में हुई बड़ी चोरी में अहम तथ्य आया सामने, पड़ोस की दुकान किराए पर लेकर देर रात तक फर्नीचर बनाते रहे, फिर छत तोड़कर दिया वारदात को अंजाम, सीसीटीवी फुटेज से चोरों का कारनामा आया सामने

रायपुर : गुढ़ियारी स्थित नवकार ज्वेलर्स में हुई बड़ी चोरी में एक अहम तथ्य सामने आया है. चोरों की नीयत नवकार ज्वेलर्स पर पहले से गड़ी हुई थी. चोरों ने नवकार ज्वेलर्स के पड़ोस में ही एक दुकान किराए पर ली थी. नवकार ज्वेलर्स संचालक शॉप बंद करके घर चले गए. इधर बगल में किराए पर ली दुकान में चोर देर रात तक फर्नीचर बनाने का ढोंग करते रहे. बाद में देर रात चोर नवकार ज्वेलर्स के छत पर चढ़े. छत को तोड़कर ज्वेलरी शॉप में घुस गए. फिर तिजोरी को गैस कटर से काटा और तीन बैग में जेवरात भरकर फरार हो गए. चोरों का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है. पुलिस चोरों की तलाश में जुट चुकी है. नवकार ज्वेलर्स में ही आरोपी अपना गैस कटर छोड़कर भागे हैं. इस गैस कटर के जरिए आरोपियों ने दुकान की बड़ी तिजोरी और सेफ हाउस का दरवाजा भी काट दिया. अंदर रखे बेशकीमती गहने चुरा लिए. दुकान के बाहर लगा शटर बंद था. रात के वक्त कुछ घंटों तक बदमाश अंदर ही रहे और चोरी की घटना को अंजाम देते रहे, किसी को पता तक नहीं चला कि अंदर हो क्या रहा है.

नवकार ज्वेलर्स के ठीक बगल की जलाराम गारमेंट्स नाम की दुकान है. इसे बीते गुरुवार एक युवक ने आकर किराए पर लेने की बात की. युवक ने दुकान के मालिक को 40 हजार रुपए एडवांस दिए और कहा कि वो नवरात्र में दुकान शुरू करेगा. युवक ने शुक्रवार को फर्नीचर का काम करवाने के लिए मालिक से दुकान की चाबी ली. पुलिस को शक है कि बदमाशों ने शनिवार रात इस दुकान में ही बिताई. आधी रात दुकान के अंदर से तीसरे माले पर आए और छत से नवकार ज्वेलर्स में घुसकर इस बड़े कांड को अंजाम दे दिया. अब पुलिस पड़ोस की दुकान के मालिक से भी पूछताछ कर दुकान किराए पर लेने वालों की डिटेल्स हासिल कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *