रायपुर। राजधानी रायपुर के छेरीखेड़ी नमक रेस्टोरेंट के सामने तेज रफ्तार टाटा जेस्ट कार माइलस्टोन और पेड़ से टकराकर खेत मे पलटी गयी है जहां कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी है। आपको बता दे कि युवक की पहचान आशुतोष घरबड़े उम्र 22 साल निवासी ए-3 सांई कॉम्प्लेक्स,देवेंद्र नगर,रायपुर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक युवक आज सुबह ही बिना बताये कार लेकर घर से निकला था। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही परिजनों समेत तेलीबांधा थाना पुलिस मौके पर पहुँची है।
- ← सरकार की वादाखिलाफी गिनाने को सड़कों पर उतरी भाजपा
- बरसात के मौसम में जलजनित रोगों की आशंका को देखते हुए पेयजल स्त्रोतों का किया जा रहा है क्लारोनीकरण →