प्रांतीय वॉच

छुरा अंचल में मुस्लिम भाइयो ने घर पर ही ईद की नमाज अदा कर देश मे खुशहाली व अमन के लिए दुवा मांगी

Share this
  • मुस्लिम भाइयो ने घर पर ईद की नमाज अदा कर के रब से कोरोना महामारी को खत्म करने की दुवा मांगी

अनीश सोलंकी/छुरा : प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते संक्रमण के चलते मुस्लिम समाज के लोगो ने ईदुल फित्र यानी मीठी ईद का त्योहार बड़े ही सादगी के साथ अपने घरों में ईद की नमाज अदा कर मनाई। मुस्लिम समाज के लिए ईदुल फित्रर का त्यौहार सबसे बड़े त्यौहार में माना जाता है मुस्लिम समाज के लोग रमजान में पूरे एक महीना 30 दिन का रोजा रखकर चांद का दीदार कर दूसरे दिन ईद की नमाज अदा करते है छुरा मुस्लिम समाज के लोगो ने भी आज कोरोना संक्रमण के चलते ईद की नमाज अपने घरों में अदा की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम भाइयो ने देश मे अमन चैन की दुवा करते हुए अल्लाह से देश मे फैली महामारी कोरोना से देश के लोगो को महफूज रखने की दुवा मांगी। इस बार लोग कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ईद की विशेष नमाज अदा करने के बाद सोशल मीडिया व मोबाइल से काल करके एक दूसरे को ईदुल फितर की मुबारकबाद दी।हर सच्चे मुसलमान को ईद का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है रमज़ान के पूरे महीने रोजे रखने के बाद इसके खत्म होने की खुशी में ईद के दिन कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं. सुबह उठकर ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा की जाती है और ख़ुदा का शुक्र अदा किया जाता है कि उसने पूरे महीने हमें रोजे रखने की शक्ति दी।
ईद से पहले जकात और फितरा देने का महत्व- इस दिन इस्लाम को मानने वाले का फर्ज होता है कि अपनी हैसियत के हिसाब से जरूरतमंदों को दान दें. इस दान को इस्लाम में जकात और फितरा भी कहा जाता है. सभी हैसियतमंद मुसलमानों पर फर्ज है कि वो जरूरतमंदों को दान दें. रमजान में इस दान को दो रूप में दिया जाता है, फितरा और जकात. दरअसल, रमजान के महीने में ईद से पहले फितरा और जकात देना हर हैसियतमंद मुसलमान पर फर्ज होता है. इस पर रोशनी डालते हुए विश्व विख्यात इस्लामिक संस्थान दारूल उलूम देवबंद के जनसंपर्क अधिकारी अशरफ उस्मानी साहब ने बताया, ‘अल्लाह ताला ने ईद का त्योहार गरीब और अमीर सभी के लिए बनाया है. गरीबी की वजह से लोगों की खुशी में कमी ना आए इसलिए अल्लाह ताला ने हर संपन्न मुसलमान पर जकात और फितरा देना फर्ज कर दिया है। मुस्लिम समाज के सबसे बड़े त्यौहार के मौके पर छुरा नगर पंचायत छुरा के अध्यक्ष खोमन चन्द्राकर, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष,रिंकू सचदेवा,जनपद अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी,जनपद उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा ने नगर के मुस्लिम भाइयो के साथ प्रदेश के मुस्लिम भाइयो को ईदुल फितर और हिंदू भाइयो को अक्षय तृतीया व परशुराम जयंती की बधाई दी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *