(खरसिया ब्यूरो ) विकास ज्योति अग्रवाल l खरसिया पुलिस द्वारा कल 24 फरवरी को ग्राम पुरैना स्कूल से चोरी मामले में रिपोर्ट के 48 घंटे के भीतर ही दो युवकों एवं एक विधि उल्लंघनकारी बालक को अभिरक्षा में लेकर चोरी की पूरी सम्पत्ति बरामद किया गया है, चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी खरसिया पितांबर पटेल द्वारा जांजगीर जिले से पुलिस डॉग मंगवाकर घटनास्थल की जांच कराये और अपने सुपरविजन पर चोरी की सारी संपत्ति खरसिया स्टाफ से बरामद कराये।जानकारी के अनुसार दिनांक 21-22/02/2021 की दरम्यानी रात थाना खरसिया अन्तर्गत शा.पूर्व.मा.शाला पुरैना के स्मार्ट क्लास रूम के दरवाजे में लगे ताला को तोड़कर अज्ञात चोर प्रोजेक्टर, सी.पी.यू, यू.पी.एस, की-बोर्ड, माउस, यूएसबी पोर्ट आदि उपकरणों को चोरी कर ले गये थे। प्रधान पाठक द्वारा दिनांक 22.02.2021 को चोरी की रिपोर्ट थाना खरसिया में दर्ज कराया गया था, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 105/2021 धारा 457,380 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया। स्कूल से करीब सवा लाख रूपये के सामानों की चोरी की सूचना पर एसडीओपी खरसिया पितांबर पटेल व थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक एस.आर. साहू स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। विवेचना टीम एवं पुलिस डॉग द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। खरसिया पुलिस द्वारा लगाये मुखबिर से जानकारी जुटाया गया जिस पर ग्राम चारपारा के युवकों पर चोरी का संदेह होने पर कमल दास एवं धनराज भारद्वाज को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिन्होंने अपचारी बालक के साथ मिलकर स्कूल से कम्युटर सेट, बैटरी आदि की चोरी करना बताया। आरोपियों के मेमोरेंडम पर चोरी गई मशरूका एक प्रोजेक्टर,1 नग की बोर्ड, 1 नग माउस, 1 नग यू पी एस बैटरी, 1 नग सी पी यू , 2 नग स्पीकर साउंड बॉक्स, पेन ड्राइव, जिसकी कीमती लगभग 1 लाख, 25 हजार रुपये का सामान को बरामद किया गया है। नकबजनी में शामिल आरोपी (1) कमल दास महंत पिता भगत दास महंत 18 साल 6 माह निवासी ग्राम चारपारा (2) धनराज भारद्वाज पिता लक्ष्मी प्रसाद भारद्वाज उम्र 18 साल 8 माह निवासी ग्राम चारपारा (3) विधि उल्लंघनकारी बालक को अभिरक्षा में लेकर न्यायालय पेश किया गया है। एसडीओपी खरसिया एवं थाना प्रभारी खरसिया की तत्परता से स्टाफ द्वारा जल्दी ही चोरी की पूरी सामाग्री बरामद कर घटना का पटाक्षेप किया गया है l
1.25 लाख के सामान के साथ पकड़ाए चोर, खरसिया पुलिस की कार्यवाही
