प्रांतीय वॉच

छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के द्वारा एक सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन  आंदोलन

Share this
जानिसार अख्तर/ लखनपुर। लखनपुर विकासखंड में छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय निकाय के आह्वान पर 26 दिसंबर दिन शनिवार से जनपद पंचायत के समस्त पंचायत सचिवों के द्वारा अपनी एक सूत्रीय मांग- 2 वर्ष की परीक्षा अवधि समाप्ति पश्चात शासकीय करण- किए जाने को लेकर  अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन (हड़ताल) प्रारंभ कर दिया गया है मांग पूरा नहीं होने तक आंदोलन अनवरत जारी रखने की समस्त सचिवों के द्वारा संकल्प लिया गया है इसे आंदोलन धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से वंश राम गेंदा राम राजवाडे शिव नारायण सिंह कुमारी मथुरा चौधरी कुमारी रीजेंसी तिर्की सुख सा पैकरा कुमार सिंह सतनारायण सिंह मनोज चौबे अनिल गुप्ता सहित तमाम पंचायत सचिवों की उपस्थिति में आज पहला दिन आंदोलन एवं हड़ताल किया गया।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *