प्रांतीय वॉच

रात भर बंद रही बिजली, परेशान हो गए मरीज और अस्पताल के स्टाफ

Share this
  •  नपं जैजैपुर स्थित विद्युत कार्यालय भगवान भरोसे हो रहा संचालित
दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर : विद्युत विभाग के अधिकारी – कर्मचारियों लापरवाही के चलते आम लोग परेशान हैं । जहां दिन में दस बार बिजली की आंखमिचौली ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है वहीं रात में भी बिजली कटौती ने परेशानी बढ़ा दी है । इधर , बीते रात्रि विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही का दंश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर में भर्ती मरीज और रात्रि के समय ड्यूटी में उपस्थित कर्मचारियों को झेलना पड़ा । हालात इतनी बदतर हो गई थी कि अस्पताल में मौजूद मरीज और उनके परिजनों ने पूरी रात जहां – तहां सोकर गुजारी है । बरसाती मौसम होने के चलते उनको सांप – बिच्छू काटने का अलग मन में भय बना हुआ था ।  वही दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के चपेट में आने का अलग डर , इसके बावजूद भी अस्पताल प्रशासन और विद्युत विभाग के जिम्मेदारों ने अस्पताल में मौजूद मरीज एवं उनके परिजनों की कोई सुध नहीं ली । गौर करने वाली बड़ी बात है कि अस्पताल में मौजूद जनरेटर भी सफेद हाथी साबित हो रहा है , जो महीनों से खराब पड़ा हुआ है । उसेसुधरवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा बार – बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी आज तक अस्पताल में मौजूद जनरेटर में सुधार नहीं हो सका है । लिहाजा इसका खामियाजा अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों के साथ ही रात्रिकालीन सेवा देने वाले स्टॉफको भुगतना पड़ रहा है
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *