- केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
बलरामपुर : जिले में केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई कृषि बिल को किसान विरोधी बिल बताकर बलरामपुर में आप ने इसका विरोध किया.. कुसमी के काका लरंग साय चौक में विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारे बाजी किया गया साथ ही किसान विरोधी बिल वापसी लो के नारे लगाए गए। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष इंद्रदेव नाग,संगठन मंत्री शकील अंसारी,विधान सभा सामरी के अध्यक्ष सतीश घाट,श्रमिक विकास संगठन के नेता वीरेंद्र बुनकर, पुनेन्द्र सोनवान, लुकमान अंसारी, इरशाद आलम और अन्य उपस्थित थे।

