मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से 03 किमी दूर ग्राम पंचायत मैनपुरकला कसाबाय में ग्राम स्वास्थ्य समिति के सदस्यों द्वारा किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी नेपकीन का वितरण किया गया। ग्राम स्वास्थ्य समिति बैठक के बाद मितानिनों एवं एमटी द्वारा किशोरी बालिकाओ को सेनेटरी वितरण कर माहवारी स्वच्छता के संबंध मे जानकारी दिया गया। किशोरी बालिकाओ पर दिवाल लेखन, रैली के माध्यम से जागरूकता प्रचार प्रसार किया गया । इस मौके पर प्रमुख रूप से मितानिन प्रशिक्षक मालती, एम.टी. रामबती, तितरी बाई, पंच पुष्पा बाई लोकेश्वरी सहित किशोरी बालिकाएं उपस्थित रहे।
ग्राम विकास समिति द्वारा मैनपुरकला कसाबाय मे किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी नेपकीन का वितरण

