रायपुर वॉच

प्रदेश में नहीं थम रहा आनलाइन ठगी…दो महिलाओं के खाते से 6 लाख रुपए पार

Share this

रायपुर। प्रदेश में आनलाइन ठगी का अपराध थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. राजधानी रायपुर में दो महिलाओं से 6 लाख 29 हजार रुपए की ठगी हो गई है. महिला गूगल में अपने अकाउंट की जानकारी जुटा रही थी. इसी दौरान ठगी का शिकार हो गई. अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर मांगी एटीएम की जानकारी मांगी. फिर ओटीपी पूछकर खाते से लाखों रुपए पार कर दिए. महिला ने इसकी शिकायत तेलीबांधा थाना की है. वहीं दूसरा मामला पुराना बस्ती थाना क्षेत्र का है. भाठागांव निवासी बुजुर्ग महिला से ठगों ने साझा देकर एटीएम नंबर व ओटीटी पूछकर 2 लाख 9 हजार रुपए निकाल लिए.

जानकारी के मुताबिक, तेलीबांधा निवासी 44 वर्षीय सीमा सिंह कौरव ने एक सितंबर को गूगल से एक्सीस बैंक नंबर एकाउण्ट डिटेल की जानकारी के लिए फोन किया लेकिन लगा नहीं. इसके कुछ देर बाद एक मोबाइल नंबर से अज्ञात व्यक्ति महिला के पास फोन कर बोला कि मैं एक्सिस बैंक से बोल रहा हूं, आपने फोन किया था. तब पीड़िता ने उससे एकाउंट डिटेल जानने की बात कही तो ठग ने उससे कहा कि ऑनलाइन शुरू कर रहे हैं, जिससे आप घर बैठे अपना बैंक डिटेल जान पाएंगे. इसके लिए उसने एक फार्म भेजा, जिससे एटीएम नंबर एवं बैंक एकाउण्ट नंबर भरने को कहा, जिस पर पीड़िता ने उसे भर दिया. फिर पीड़ित महिला ने उस अज्ञात व्यक्ति से एक माह का एकाउंट डिटेल मांगा इसके बाद उसके पास एक ओटीपी आया..इसके बाद एकाउण्ट शुरू करने के लिए पांच मिनट बाद ठग ने पीड़ित महिला के फोन को रिचार्ज किया जिसमें 49 रूपये का ट्राजेक्सन id 433948496 था.

महिला द्वारा पूछने पर उसने कहा कि कोरोना की वजह से मैसेज कर रहे हैं और बोला कि पांच मिनट में आपका आनलाईन बैंकिंग चालू हो जाएगा और यह भी पूछा कि किसी और बैंक में आनलाईन बैंकिग उपयोग करती है क्या तो पीड़ित महिला ने मना किया तो वो बोला मै शुरू कर देता हूं. कुछ समय बाद महिला के बैंक आफ बडौदा एकाउण्ट से 50 हजार रुपये निकल गए. पैसे निकलने पर जब महिला ने अज्ञात आरोपी से पूछा कि आप मेरे बैंक आफ बडौदा बैंक के एकाउण्ट से कैसे पैसे निकाल रहे हो तो वह बोला कि आपके मोबाईल में जो भी नेट बैंक कनेक्ट होगा, हमारा नेट वेरीफिकेशन के लिए उसमें कनेक्ट हो जाता है पांच मिनट बाद दूसरा मैसेज आएगा और पैसा वापस आ जाएगा लेकिन महिला के खाते में पैसा वापस नही आया.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *