क्राइम वॉच रायपुर वॉच

रतनपुर के पास नेवसा के उसराभाटा में पेड़ पर लटकी मिली ग्रामीण की लाश बिलासपुर के निजी अस्पताल में काम करता था मृतक   मौत की वजह आई स्पष्ट जांच में जुटी पुलिस

Share this

 

बिलासपुर।(शशि कोन्हेर द्वारा)  रतनपुर मे ग्रामीण अंचल नेवसा के उसराभाठा मोहल्ले में 40 वर्षीय ग्रामीण की लाश को संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर फांसी से लटका हुआ देख क्षेत्र सनसनी फैल गई। जिसकी आसपास के लोगों ने रतनपुर पुलिस को सूचना दी है । फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि मृतक की किस वजह से मौत हुई है ।इस संबंध में ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत नेवसा के उसरा भाठा मोहल्ला में सुंदर देवांगन पिता प्रताप देवांगन (उम्र करीब 40 वर्ष) की उसका बाडी़ में नीम के पेड़ पर संदिग्ध अवस्था में फांसी लटका हुआ शव देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी।।ग्रामीणों के द्वारा बताया यह जा रहा है कि मृतक बिलासपुर के निजी अस्पताल में काम करता था। जिसकी दो पत्नियां थी। दोनों ही उसे छोड़कर अलग रह रही हैं वहीं आए दिन विवाद के चलते परिजन भी अलग उससे रह रहे हैं। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को भी दी है फिलहाल रतनपुर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। उसका कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि मृतक की किस वजह से मौत हुई है।।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *